Events
जरूरतमंदों को कम्बल वितरण
Description
दिनांक 05.12.2020 शनिवार की रात सोल फाउंडेशन परिवार की तरफ से लखनऊ शहर में बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्र में कम्बल वितरण किया गया जिसमे अनुभव जी, मनीष जी और आलोक जी के द्वारा रात में 10:00बजे जरूरतमंदों को कम्बल बांटा गया और कई स्थानों पर जाकर सर्दी से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाकर राहत प्रदान किया गया ।
सोल फाउंडेशन उनके द्वारा किये गए इतनी रात में कम्बल वितरण के लिए सहयोग के लिए विशेष रूप से आभारी है एवं आप सभी मित्रो द्वारा किये गए धनराशि का सहयोग आपके विश्वास और आशीर्वाद का आकांक्षी है और भविष्य में भी आपके स्नेह और सहयोग की उम्मीद करता है