Events
ठंड में ठिठुरते रिक्शा चालकों और जरूरतमंदों को कम्बल वितरण
Description
दिनांक 26.11.2020 बृहस्पतिवार की रात सोल फाउंडेशन परिवार की तरफ से बाराबंकी में बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्र में कम्बल वितरण किया गया जिसमे स्प्रिंग ग्रीन्स सोसाइटी से विशाल जी, सुबोध जी और सौरभ जी के द्वारा रात में 11:00बजे ठंड में ठिठुरते रिक्शा चालकों और जरूरतमंदों को कम्बल बांटा गया और कई स्थानों पर जाकर सर्दी से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाकर राहत प्रदान किया गया । कंबल पाने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी के भाव स्पष्ट देखे जा सकते थे ।
सोल फाउंडेशन उनके द्वारा किये गए इतनी रात में कम्बल वितरण के लिए सहयोग के लिए विशेष रूप से आभारी है एवं आप सभी मित्रो द्वारा किये गए धनराशि का सहयोग आपके विश्वास,आशीर्वाद का आकांक्षी है और भविष्य में भी आपके स्नेह और सहयोग की उम्मीद करता है