Events
गरीबों, बुजुर्गों, असहायों एवं निराश्रितों को कम्बल वितरण
Description
ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप ने जिस तरह से आम जनमानस को अपने आगोश में ले रखा है और दिन में बादल छाए रहने से ठंड और भी कष्टदायक हो गयी है । ऐसे में गरीबों, बुजुर्गों और असहायों के बीच सर्दी से बचाव को कंबल का वितरण एक बार फिर नितांत आवश्यक हो गया था।
सोल फॉउंडेशन द्वारा एक बार फिर आज स्प्रिंग ग्रीन्स निवासियों के सहयोग से रात 10:00बजे पूरे दल-बल के साथ 100 कम्बल बाराबंकी शहर के कई स्थानों पर जाकर सर्दी से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाकर राहत प्रदान किया।कंबल पाने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी के भाव स्पष्ट देखे जा सकते थे ।
सोल फॉउंडेशन परिवार इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में शामिल आप सभी स्प्रिंग ग्रीन्स निवासियों द्वारा किये गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता है।