Events

गरीबों, असहायों एवं निराश्रितों को कम्बल वितरण

Description

गरीबों, असहायों एवं निराश्रितों को कम्बल वितरण के अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोल फॉउंडेशन द्वारा कल रात 11:00 बजे से 1:00 बजे तक पॉलीटेक्निक चौराहे से शुरू कर कमता-चिनहट-टाटा टेल्को-गोमती नगर रेलवे स्टेशन-मिठाई वाला चौराहा-लोहिया हॉस्पिटल-खुर्रम नगर होते हुए मुंशी पुलिया पर समाप्त हुआ । सोल फॉउंडेशन इस कार्यक्रम में शामिल ध्रुव नारायण, भुवनेश झा, सुनील भगत द्वारा इतनी सर्द और ढंड भरी रात में आकर अमूल्य समय देने के लिए विशेष आभारी है। श्री राज कुमार गुप्ता सर् और ध्रुव नारायण द्वारा दिये गए कम्बलों ने हमे प्रोत्साहित किया है। विशाल सिंह जी, आशीष जौहरी जी, खुशहाल कोहली जी, आशीष विक्रम भाई, आशुतोष गोपाल, अरुण सिंह भाई, शालिनी जी, दीपांशु द्वारा किये गए आर्थिक सहयोग ने हमे और भी सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया है।

Start Date

4 January 2020

Start Time

12:30 PM

Event Location

Lucknow