Events
स्कूल में 2 दरी100 बच्चो को नोटबुक, कपड़े का वितरण
Description
सोल फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक विद्यालय, हीरपुर, देवा, बाराबंकी में दिनांक 23 नवंबर 2019 को स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए 2 फुल साइज दरी और 100 बच्चों को कॉपी, स्टेशनरी, बिस्कुट, चॉकलेट और गर्म कपड़े वितरित किये गए. स्कूल की एक अध्यापिका ने बताया कि सुदूर गाँव मे होने की वजह से कोई भी सामाजिक संस्था यहॉं नही आना चाहती.
सोल परिवार की तरफ आप सभी वालंटियर्स का सहयोग के लिए सहृदय आभार.