Events
'प्लास्टिक हटाओ - धरती बचाओ' जागरूकता अभियान
Description
हम सभी अपने 'प्लास्टिक हटाओ - धरती बचाओ' जागरूकता अभियान के अगले क्रम में दिनांक 17 September 2019 शाम 5:00PM-6:00PM बजे मुंशी पुलिया चौराहा पुलिस चौकी के समीप 'सोल फाउंडेशन' के सौजन्य से एवं इंदिरा नगर, लखनऊ पार्षद श्री वीरेंद्र कुमार के संयुक्त सहयोग से प्लास्टिक न प्रयोग करने के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत खादी के थैलों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया है. जिसमे 500 थैलों का वितरण आमजन को किया जाएगा और प्लाटिक प्लास्टिक न प्रयोग करने के प्रति शपथ दिलाएगी जाएगी. इस जागरूकता अभियान में सुश्री संयुक्ता भाटिया, मेयर लखनऊ एवं श्री नीरज सिंह जी सुपुत्र श्री राजनाथ सिंह जी, रक्षा मंत्री, भारत सरकार सादर आमंत्रित है. आप सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है और विनम्र निवेदन है कि इस आयोजन में आकर अपना अमूल्य सहयोग कर लोगों को प्लास्टिक थैले न तो स्वयं और न ही अपने आसपास के लोगों को प्लास्टिक न प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने का संकल्प लेने में सहयोग करे.