Events

स्वेच्छिक रक्तदान शिविर !

Description

SoUL Foundation परिवार के सौजन्य से और KGMC-Blood Bank के सहयोग से दिनांक 21 अप्रैल 2019 को Spring Greens Apartment, अनौरा कलां, लखनऊ में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाै. रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र और डोनर कार्ड भी KGMC-Blood Bank द्वारा प्रदान किये गए. जिसके माध्यम से डोनर आवश्यकता पड़ने पर रक्तकोष (Blood Bank) से कभी भी खून प्राप्त कर सकते हैं. और आवश्यकता पड़ने पर SoUL Foundation संस्था के माध्यम से भी खून दिलाया जाएगा. डा. तूलिका चंद्रा, HOD, KGMC-Blood Bank और Counsellor मैडम दीपाली श्रीवास्तव के विशेष सहयोग के लिए हम आभारी है.

Start Date

2 October 2018

Start Time

11:36 AM

Event Location

Anaura Kala, Faizabad Road, Lucknow

Related Video